मंडी पहुंचे नड्डा ने याद किए पुराने दिन, कहा-यहां की दीवारों से भलिभांति परिचित
मंडी.भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने ऐलान किया है कि भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के बाद अब इसे सबसे उत्कृष्ट पार्टी बनाया जाएगा. यह ऐलान उन्होंने बुधवार मंडी (Mandi) के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान किया. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद आज जेपी नड्डा (JP Nadda) पहली बार सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के गृहजिला मंडी पहुंचे.
खुली जीप में सीएम के साथ निकले
सलापड़ से लेकर मंडी तक जगह-जगह जेपी नड्डा का जोरदार और भव्य स्वागत किया गया. जेपी नड्डा और सीएम जयराम ठाकुर खुली कार में सवार होकर रोड़ शो करते हुए मंडी तक आए. मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसका बखूबी निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग और समर्थन से आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. भाजपा ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ा है. जहां भाजपा के पास 11 करोड़ सदस्य थे. आज इसकी संख्या बढ़कर 17 करोड़ पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनने के बाद अब भाजपा को विश्व की सबसे उत्कृष्ट पार्टी बनाया जाएगा....
फोटो - http://v.duta.us/Dq3IHAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/mAR7JQAA