मातम में बदली खुशियां: शादी समारोह में जा रही पिकअप पलटी, शख्स की मौत
सोलन. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. शादी समारोह (Marriage Function) में जा रहे लोगों से भरी एक पिकअप पलटने से एक शख्स की मौत हो गई, वहीं, एक अन्य घायल है. मामला हिमाचल (Himachal Pradesh) के सोलन का है. घटना मंगलवार देर शाम हुई है.
जानकारी के अनुसार, सोलन के समीप धारों की धार में एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident) हो गई. हादसे में पिकअप (Pick Up) सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर है. पिकअप में सात लोग सवार थे. यह सभी पास के गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे....
फोटो - http://v.duta.us/ENpbwgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Ab3gyQAA