मौत की झपकी: खड़े ट्रक में घुस गयी कार, मौके पर ही हो गयी मौत
जगदलपुर. भानपुरी थाना क्षेत्र के बालेंगा में सोमवार की सुबह चालक को झपकी आने की वजह से सडक़ किनारे खड़ी ट्रक के अपनी कार से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। सभी मेकाज में भर्ती कराया गया है।
भानपुरी टीआई ने बताया कि रायपुर की तरफ से आ रही कार (सीजी 04 एफ 2244) में वीरेंद्र सिंह वाणी (50) सेसमा सिंह वाणी (35) विनीता जेनेट (26) आर्यन सिंह वाणी (16) बेला वाणी और बबली वाणी सवार होकर जगदलपुर की ओर आ रहे थे।...
फोटो - http://v.duta.us/ERqwSAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/JEJX3gAA