माता चिटाना वाली की मूर्ति को लेकर बढ़ा विवाद, दो घंटे तक मोहाना थाने में चली पंचायत में भी नहीं निकला कोई हल
सोनीपत। चिटाना वाली माता की मूर्ति को लेकर बढ़ा विवाद मंगलवार को थाने जा पहुंचा। थाने में पहुंचने के बाद भी दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अडिग दिखाई दिए। ग्रामीणों का कहना है कि माता की जन्मस्थली चिटाना है और माता हमारी कुलदेवी हैं, इसलिए माता अब गांव में ही रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ शहर से प्रधान महेश गोयल समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि यह परंपरा 300 साल से भी अधिक समय से चली आ रही है, इसे तोड़ना श्रद्धा के साथ खिलवाड़ करना है। जिसे माना नहीं जा सकता। थाना शहर प्रभारी सत्यवान और थाना मोहाना प्रभारी संदीप ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्ष अपनी बातों पर अडिग रहे। जिस कारण लंबी बहस के बाद भी बैठक बेनतीजा ही रही। इस मामले को लेकर अब दोबारा बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों समेत दोनों पक्षों से केवल 10-10 सदस्यों को ही शामिल किया जाएगा।...
फोटो - http://v.duta.us/LyDi9wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/XC190wAA