मेरठ के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, दशहरे के बाद शहर में गंदगी का अंबार
मेरठ. दशानन का दहन हो गया, लेकिन लगता है गंदगी का रावण (Rawan) अभी ज़िन्दा है. रावण की ससुराल मेरठ (Meerut) में लंकापति के दहन के बाद गंदगी का रावण मुंह बाए खड़ा है. रामलीला ग्राउंड (Ramleela Ground) पर गंदगी पसरी हुई है. यहां तक की विधायक (MLA) का कार्यालय भी कूड़ाघर बन गया लगता है. ऐसे मौके पर सफाई कर्मचारी (Sweeper) भी अपनी मांगें मनवाने के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. जहां पूरे देश में स्वच्छता एक बड़ा मुद्दा है, वहीं यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
जिंदा है गंदगी का रावण
रावण दहन को अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते होंगे कि लगता है अभी दशानन ज़िन्दा है. हम बात कर रहे हैं गंदगी के रावण की, जिसका दहन होना अभी बाकी है. मेरठ के जिस रामलीला ग्राउंड पर रावण का दहन हुआ है, वहां पर गंदगी का पहाड़ खड़ा हो गया है. आलम ये है कि विधायक का कार्यालय भी कूड़ाघर बन गया है. इसका कारण है शहर के सफाई कर्मियों की हड़ताल....
फोटो - http://v.duta.us/mTwiswAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/QxGZPAAA