मूर्ति विसर्जन : मां को विदा करते डबडबा आईं श्रद्धालुओं की आंखें
सिंगरौली. मूर्ति विसर्जन के दौरान मां को विदा करते श्रद्धालुओं की आंखे डबडबा गई। शारदीय नवरात्र में नौ दिन भक्तों ने दुर्गा मां की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र में शांति व खुशहाली की कामना की। शहर सहित ग्रामीण अंचल के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों की ओर से गाजे-बाजे के साथ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में माता के भक्त मौजूद रहे। विसर्जन यात्रा में मैया के जयकारे गूंजते रहे और भक्ति गीतों की धुन पर मां के भक्त झूमते-नाचते विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। नवदुर्गा समितियों की ओर से मां की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/RojZmgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/K7yQrgAA