महंगे दीपों से रोशन होने वाली है इस बार आपकी दीपावली, जानें क्यों
सोहागपुर। दीपावली मतबल। रोशनी और उजाले की त्योहार। दीपों की रोशनी से जगमग होने वाले इस त्योहार पर आपकी दीपावली इस बार महंगे दीपों से रोशन होने वाली है। जी हां। इसका कारण मिट्टी के दीपों के दामों का बढऩा है। दरअसल इस साल लगातार बारिश से मिट्टी के दीपक महंगे होने की संभावना है। कच्ची सामग्री सहित धूप की कमी ने भी समस्या को और बढ़ा दिया है। इस बार दीपावली 27 अक्टबर को मनाई जाएगी। वहीं दशहरा होने के बाद दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजार तैयार होने लगे हैं।
पत्रिका ने सोहागपुर में कार्यरत कुम्हार समाज के उन लोगों से बात की जो कि परंपरागत ढंग से लंबे समय से मिट्टी कला का काम करते आ रहे हैं। हेमंत कुम्हार ने बताया कि लगातार बारिश के कारण घरों में छाई नमी, सूखे स्थान की कमी, सूखी व उचित मिट्टी का न मिल पाना वे कारण रहे हैं, जिसके कारण इस साल सही समय पर मिट्टी के दिए बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका। ऊपर से सूखी मिट्टी नहीं मिली तो इसे छांटने, कूूटने, छानने, गलाने, दिया निर्माण के अनुकूल व्यवस्थित करने आदि का भी समय व अवसर नहीं मिल पाया है। जिसका प्रभाव यह है कि नवदुर्गा के दौरान तक हजारों की संख्या में जहां प्रारंभिक स्तर पर दिए बना लिए जाते थे, वहीं अब यह काम इस साल प्रारंभ ही हो पा रहा है।...
फोटो - http://v.duta.us/vqGOUQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/cB8zDQAA