महिला आइएएस का 'दिल पसीजाó, ग्रामीण गर्भवतियों के लिए संभाली चिकित्सक कुर्सी
उदयपुर/ झाड़ोल. lady IAS ग्रामीण महिलाओं के प्रसव दर्द को लेकर जिले का चिकित्सा महकमा भले ही अनदेखी करे, लेकिन प्रशासनिक ओहदे पर रहते हुए भी प्रशिक्षु महिला प्रशासनिक अधिकारी (आइएएस) से ग्रामीण गर्भवतियों का यह दर्द नहीं देखा गया। उपखण्ड अधिकारी का 'दिल पसीजाÓ और उन्होंने प्रशासनिक जिम्मेदारी के अलावा शेष समय में स्थानीय महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं देना 'जुनूनÓ बना लिया। अब ये हाल है कि अवकाश के दिन भी वह ग्रामीण महिलाओं को सेवा देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। इतना ही नहीं रात के समय भी आपात सेवाओं के तहत उपखण्ड अधिकारी महिलाओं का प्रसव करा रही हैं। स्थिति में सुधार ही है एसडीएम की मौजूदगी के बाद से क्षेत्र से नहीं के बराबर प्रसव केस को उदयपुर मुख्यालय के लिए रैफर हो रहे हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/NtPKBgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/OfIohAAA