महिला से की बदसलूकी, पति से की मारपीट
पंजाब से उपमंडल के गांव में बहन के घर भात भरने के लिए आए व्यक्ति की पत्नि के साथ ग्रामीणों द्वारा बदसलूकी व उसके पति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने कहा कि वह अपनी बहन के घर भात कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपनी पत्नि के साथ गांव दमकौरा में आए हुए थे। उसने बताया कि देर रात्रि करीबन दस बजे वह अपनी पत्नि के साथ खाना खाकर पड़ोसी के घर सोने के लिए जा रहे थे तो ग्रामीण नायब सिंह व सिरा ने उनका रास्ता रोक लिया तथा नायब ने उसकी पत्नी की बाजू पकड़ ली जब उसने विरोध किया तो नायब ने उसके सिर में डंडा मारा। सिरा ने भी उस पर डंडों से हमला कर दिया, जब उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो ग्रामीणों को आता देख आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/phAB_gAA