यूथ फेस्टिवल 'कलरव' का आगाज कल से
यूथ फेस्टिवल 'कलरव' का आगाज कल से
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में यूथ फेस्टिवल 'कलरव' का बृहस्पतिवार से आगाज होगा। 13 अक्तूबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल का अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। फेस्टिवल का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। अंतिम दिन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। फेस्टिवल में बीयू कैंपस और संबद्ध कॉलेज के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
'कलरव' की पहले दिन ललित कला संस्थान में सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक ऑन द स्पॉट पेंटिंग से फेस्टिवल की शुरूआत होगी। इसके बाद फाइन आर्ट्स विभाग में सुबह साढ़े ग्यारह से डेढ़ बजे तक स्पॉट फोटोग्राफी, डेढ़ से चार बजे तक पोस्टर मेकिंग, दस से दोपहर 12 बजे तक गांधी सभागार में लाइट वोकल और वेस्टर्न वोकल, दोपहर 12 से दो समूह गीत भारतीय और पश्चिमी, संगोष्ठी हॉल फार्मेसी में सुबह दस से 11 तक प्रश्नोत्तरी प्रारंभिक, सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक डिबेट एंड एलोक्यूशन प्रतियोगिता होगी।...
फोटो - http://v.duta.us/bdHn0AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Mz6GNwAA