युद्ध करने रथ पर नहीं ट्रैक्टर पर निकल पड़े राम और रावण
रायपुर/ भैंसा. देशभर में रावण दहन किया गया। किसी ने रावण को जलाया तो किसी ने अपनी बुराइयों की आहूति दी। इधर ग्राम घोरभट्टी-भैंसा में राम और रावण रथ छोड़ ट्रैक्टर पर निकल पड़े जिसे हर कोई कौतूहल निगाहों से देखता रहा। दरअसल, बात ये कि दशहरा में दोनों सेनाओं ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। राम की सेना ट्रैक्टर में निकली तो रावण कैसे बैलगाड़ी में आते। उनकी सेना ने भी खुद को 21 साबित करने की पुरजोर कोशिश की। वे भी ट्रैक्टर में सवार होकर निकल पड़े। इधर जय-जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे तो उधर जय लंकेश के। ऐसा लग रहा था कि रामानंद सागर का रामायण टीवी से निकलकर घोरभट्टी और भैंसा के रास्ते में आ गया हो। दोनों सेनाओं का एकमात्र मकसद था जीत। हालांकि सभी को पता था कि जीत तो श्रीराम की होनी है लेकिन जज्बे में कोई कमी न थी। इधर, दर्शक जीत-हार के फेर में पडऩा छोड़ यह देख रहे थे कि रामायण के प्रसिद्ध पात्र रथ नहीं बल्कि ट्रैक्टर में दौड़े आ रहे हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/tuQA9QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/DaXggAAA