यूपी उपचुनाव: बेशुमार ताकत के बावजूद इन 5 सीटों पर Bjp को लगाना पड़ रहा है ज्यादा जोर
नई दिल्ली. उपचुनाव (By Election) सत्तारूढ़ दल (Ruling Party) के पक्ष में हमेशा झुका हुआ माना जाता रहा है. इस पर भी यदि सत्तारूढ़ दल बेहद मजबूत स्थिति में हो तो कहना ही क्या. वोटों की गिनती (Counting) से पहले ही जनता को नतीजे मालूम होते हैं. यूपी (Uttar Pradesh) में भी 11 सीटों पर उपचुनाव (By Election) होने जा रहा है. इस नजरिये से देखें तो भाजपा (BJP) के खाते में सभी सीटें जाती हुई दिख रही हैं लेकिन, न्यूज़ 18 आपको बतायेगा कि भाजपा लाख मजबूत हो लेकिन, उपचुनाव में सभी सीटों पर उसकी राह इतनी आसान नहीं है. तो क्या हैं मोदी (PM MODI) और योगी (YOGI ADITYANATH) की भाजपा के सामने इस उपचुनाव की 5 बड़ी चुनौतियां?...
फोटो - http://v.duta.us/XmoFpQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Rj1UjQAA