यूपी: बागपत में अधिवक्ता की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर वकीलों ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे किया जाम
बागपत जनपद के पलड़ा गांव में अधिवक्ता जाहिद की हत्या के खुलासे की मांग को लेकर बुधवार को वकीलों ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान वकीलों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और वकीलों को समझाने की कोशिश की। लेकिन अधिवक्ता एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं।
पलड़ा गांव निवासी जाहिद (40) पुत्र हबीबुल्ला बागपत कचहरी में अधिवक्ता थे। सोमवार शाम वह बागपत कचहरी से काम खत्म कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जब वह पुसार-पलड़ा मार्ग पर नहर की पटरी पर पहुंचे तो अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। गर्दन में तमंचे से सटाकर गोली मारी गई। एक गोली हाथ में लगी हुई मिली। बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग निकले।...
फोटो - http://v.duta.us/eZW9SQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/oz7dMgAA