यूपी में😱एटीएम कार्ड बदलकर रुपये 💰 उड़ाने वाले चार गिरफ्तार⛓️
आजमगढ़ में साइबर क्राइम से परेशान फूलपुर पुलिस ने जौनपुर जिले के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम से पैसे निकालते थे। चारों के पास से तमंचा, कारतूस, बाइक, 15 एटीएम कार्ड और नगदी बरामद हुई है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार गौतम और मो इरफान के रूप में हुई है, जो खेतसराय के रहने वाले हैं। तो वहीं आकाश प्रताप और अमित कुमार सरायख्वाजा के रहने वाले हैं। चारों आरोपी जौनपुर जिले के हैं। सभी को दो मोटरसाइकिल से शाहगंज की ओर से आते समय गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मो इरफान ने बताया कि 29 सितंबर को रानी मोहम्मदपुर के एसबीआई एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड बदलकर कुल 80 हजार रुपये निकाल लिए थे। 28 अगस्त को कप्तानगंज क्षेत्र में एचडीएफसी के एटीएम से 76,800 रुपये निकाल लिए थे।
फोटो - http://v.duta.us/ARgZdgAA
यहां पढें पूरी खबर - http://v.duta.us/mEZWSgAA