यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात, शराब के पैसे न देने पर पत्नी की निर्मम हत्या
|
Agranews
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आंगनबाड़ी सहायिका की उसके पति ने ही निर्मम हत्या कर दी। हत्या का कारण शराब के लिए रुपये न देना बताया जा रहा है। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।
मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बुढ़र्रा में बुधवार सुबह आंगनबाड़ी सहायिका बबिता यादव उर्फ बबली की हत्या कर दी गई। बबिता के पिता का आरोप है कि उसका पति शैलेंद्र पुत्र सुरेश चंद्र शराब का आदी है। आए दिन घर में झगड़ा करता है। विगत रात को भी शराब के लिए झगड़ा हुआ। इसके बाद मूसल से सिर और शरीर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई।...
फोटो - http://v.duta.us/5S_5LwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/4KlOmAAA