यूपी: युवक की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया, दुर्गा पंडाल में पटाखा छुड़ाने को लेकर हुआ था विवाद
हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नई दिल्ली डेरा में मंगलवार शाम देवी स्थान पर पटाखे छुड़ाते समय दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना के बाद रात करीब 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक पक्ष के युवक का शव मकान के सामने पेड़ पर लटकते मिला।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पढ़ोरी गांव के मजरा नई दिल्ली डेरा में मंगलवार शाम करीब छह बजे देवी पंडाल में पटाखे छुड़ाते समय वीरू (19) पुत्र मनोज पाल व महेश (16) पुत्र रामायण पाल के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।...
फोटो - http://v.duta.us/3R48ewAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/KQZP1QAA