ये कौन बोला: हम तीनों मंत्रियों में नहीं है मतभेद
भरतपुर. तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि उन छुटभैया नेताओं व कार्यकर्ताओं को नसीहत है कि जो जिले के मंत्रियों के पास जाकर एक मंत्री के सामने दूसरे मंत्री की बुराई करते हैं, यह वह लोग हैं जो चमचागिरी कर अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं। हम तीनों मंत्रियों में कोई मतभेद और मनभेद नहीं है। आपस में दिन में पांच-सात बार बात करते हैं। यहां तक पूछ लेते हैं कि आज किसने आकर क्या कहा? हम तीनों को सबकुछ मालूम रहता है। भरतपुर के विकास के लिए हम तीनों प्रतिबद्ध है।
वे राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की 150वीं जयन्ती पर मंगलवार को सेवर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सोगरवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सुभाष गर्गके इस बयान के बाद कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर भी खामोशी छा गई। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए महात्मा गांधी के विचारों के बारे में भ्रमित वातावरण पैदा कर रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार एवं कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पर पूरे वर्ष कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा ने पार्टी की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि हमें महात्मा गांधी के सिद्वांतों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। सेवर के पूर्व प्रधान निहाल सिंह ने भी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट रहने का आव्हान किया। पूर्व अध्यक्ष गिरीश चौधरी ने महात्मा गांधी को गरीबों एवं पिछड़ों का मसीहा बताते हुए कहा कि हमें आगामी चुनाव में अपनी ताकत पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने में लगानी होगी। इस अवसर पर रमेश धावई, राजेन्द्र सारस्वत, रमेश पाठक, पूर्व पार्षद योगेन्द्र डागुर, विभूतिराम अम्बेश, मुकेश जाटव, बबीता शर्मा, अनीता मीणा, मनोज शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।...
फोटो - http://v.duta.us/vZH_cQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/e7yTFQAA