रांची : रघुवर के तीर से जला रावण, मुख्यमंत्री मोरहाबादी और अरगोड़ा में आयोजित रावन दहण कार्यक्रम में हुए शामिल
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की, अन्याय पर न्याय, हिंसा पर अहिंसा की जीत का त्योहार है. इसी दिन भगवान राम ने रावण का और मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. आज के समय में हमारे देश में कई असुरी शक्तियां पनप रही हैं. आज उनका खात्मा करने का प्रण लेने का दिन है. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी व अरगोड़ा स्थित रावन दहण कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में धारा 370 का खात्मा कर इसी प्रकार की एक असुरी शक्ति का विनाश किया और कश्मीर को वास्तविक रूप से भारत का हिस्सा बनाया. इसी प्रकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कानून बनाकर उनके मनोबल को तोड़ा है. यह सब मजबूत इच्छा शक्ति के कारण संभव हो पाया है....
फोटो - http://v.duta.us/oFwIAQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/pAhbdwAA