राजनीतिक समर्थन मांगने कभी डेरों में नहीं गयाः अनिल विज
अंबाला. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने स्पष्ट कर दिया कि इस चुनाव (Election) में वह किसी डेरे के पास समर्थन लेने नहीं जाएंगे, और न ही वह कभी गए हैं. हालांकि विज ने अपनी इस प्रतिक्रिया को निजी प्रतिक्रिया बताया और पार्टी के फैसले पर अनभिज्ञता दिखाई.
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. आरोप-प्रत्यारोप के उसी दौर में दुष्यंत चौटाला ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा जेजेपी के उम्मीदवारों का किडनैप कर के उनसे नामांकन वापिस करवा रही है....
फोटो - http://v.duta.us/SxeJYQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/6GrZHwAA