रंजिशन युवक पर धारदार हथियार से हमला, घायल
रंजिशन युवक पर धारदार हथियार से हमला, घायल
बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक पर दुकान से लौटते वक्त पड़ोसी युवक ने अपने साथियों संग धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते युवक को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी होने से इंकार कर रही है।
नगर के मोहल्ला देवीपुरा निवासी दीपक (32) पुत्र महेश कुमार की मोहल्ले में ही किराना की दुकान है। परिजनों ने बताया कि दीपक रविवार देर रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक और उसके तीन-चार अन्य साथियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और अभद्रता करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने जमकर मारपीट की और इस दौरान एक युवक ने उसके सिर पर तमंचे की बट मार दी। जिससे उसे लहुलुहान अवस्था में मरा समझकर आरोपी मौके से भाग निकले। परिजनों ने उसे नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभईर हालत के चलते हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने कोेई तहरीर नहीं दी थी। नगर कोतवाली पुलिस भी मामले में जानकारी से इंकार कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Mx3_MQAA