राजस्थान पुलिस के निशाने पर ये ईनामी बदमाश
जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में वर्तमान में 25 सक्रिय वांछित ईनामी अपराधियों की सूची जारी की है। इनमें 16 बदमाश ऐसे हैं, जो हाल ही में राजस्थान में सक्रिय हुए हैं। एडीजी बीएल सोनी ने इन वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी जिला पुलिस को निर्देश भी दिए हैं। राजस्थान पुलिस की ओर से जारी ईनामी राशि में सबसे अधिक ईनाम हरियाणा के बदमाशों पर है। करीब एक माह पहले बहरोड़ थाने में अंधाधुंध फायरिंग के बाद भागे कुख्यात पपला गुर्जर पर सबसे अधिक एक लाख रुपए का इनाम है। जबकि हरियाणा के ही अन्य बदमाशों पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है और राजस्थान के बदमाशों पर 10 से 25 हजार रुपए तक का इनाम है।...
फोटो - http://v.duta.us/mapX0QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/kR6J7AAA