रतलाम में युवती का अपहरण कर गैंगरेप कर गुप्तांगों को सिगरेट से दागा, जहर देकर सड़क पर फेंका
रतलाम. मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक विवाहिता का अपहरण (Kidnapping) कर उसके साथ गैंगरेप (Gang Rape) किया गया. आरोपियों ने बलात्कार के दौरान पीड़ता के गुप्तांगो को सिगरेट से भी दागा. इसके बाद पीड़िता को जहर (Poision) पिलाकर मारने के उद्देश्य से सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. पीड़िता के साथ जब इस कुकृत्य को अंजाम दिया जा रहा था तब उसकी दो साल की मासूम बेटी भी साथ में थी. आरोपियों में महिला का तलाकशुदा पहला पति और उसके चार रिश्तेदार शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है....
फोटो - http://v.duta.us/xe-zuwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/g79r-wAA