रात में शराब पार्टी कर घर लौटा युवक, नशे में पड़ोसियों से किया झगड़ा, सुबह पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव
बांसवाड़ा. आंबापुरा थाना इलाके के सजवानिया गांव में एक युवक ने सोमवार रात शराब पार्टी की और फिर नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा तो पड़ोसियों से झगड़ा किया। इसके बाद मंगलवार की सुबह उसका पेड़ से शव लटका हुआ मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना पर आंबापुरा थाने से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस के अनुसार सजवानिया निवासी दशरथ (40) पुत्र देवीलाल सोमवार रात नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा। इसके बाद उसके पड़ोस में रहने वाले परिवार में भाई के बच्चों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस विवाद के बाद उसकी पत्नी जैसे तैसे कर दशरथ को घर लेकर आई। सुबह उठकर देखा तो दशरथ का शव फंदे से लटका हुआ था।...
फोटो - http://v.duta.us/sc5PRwEA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/ZnAj3gAA