राफेल की 'शस्त्र पूजा' के खिलाफ कांग्रेस के बयान पर भड़के अमित शाह
कैथल. हरियाणा विधानसभा चुनाव (haryana Assembly Election) में पार्टी के प्रचार के लिए उतरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कांग्रेस (Congress) पर जमकर बरसे. कैथल में उन्होंने अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस के रुख और राफेल की 'शस्त्र पूजा' की आलोचना करने पर कांग्रेस को आंड़े हाथों लिया.
भाजपा अध्यक्ष ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान निरस्त करने का विरोध किया. मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि वह अनुच्छेद 370 के पक्ष में हैं या विरोध में.'
370 पर अपना स्टैंड साफ करे कांग्रेस
अमित शाह ने कहा कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार द्वारा लिए गए हर निर्णय का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि देश में लोगों में ऐसी भावना थी कि अनुच्छेद 370 और 35-ए के कारण जम्मू कश्मीर राज्य का भारत में पूर्ण एकीकरण नहीं हो सका था. शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान निरस्त करने का राजनीति से कोई संबंध नहीं है. 'यह देश की सुरक्षा से का मामला था लेकिन कांग्रेस ने इसके खिलाफ वोट डाला'.प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को बधाई दी...
फोटो - http://v.duta.us/Smj_rQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/17LFAQAA