राम और रावण ने किया रक्तदान
मुजफ्फरनगर। दशहरा पर्व पर रावण दहन के बाद गांधी कालोनी की रामलीला में राम और रावण के अभिनय का मंचन करने वाले कलाकारों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया। गांधी कालोनी निवासी नितिन अरोरा गांधी कालोनी की रामलीला में राम बने है। जबकि कालोनी के ही लक्की हुडिया ने रावण का अभिनय किया। मंगलवार को विजय दशमी पर्व पर शाम को राम-रावण के युद्घ में रावण वध की लीला का मंचन किया गया। इसके बाद रावण और मेघनाद के पुतले जलाए गए। वहां से राम और रावण जिला चिकित्सालय गए और ब्लड बैंक में रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वे समर्पित युवा समिति से जुड़े है तथा पहले भी रक्तदान करते रहे है। राम और रावण के रोल में पहली बार रक्तदान किया है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/dsB15wAA