रेलवे की हरी झंडी नहीं मिलने से दबतोरी में नहीं हो सका पुतला दहन
दबतोरी। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव दबतोरी में इस बार रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर 70 वर्ष पुराना प्राचीन मेला पुलिस प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने की वजह से नहीं लग सका। मंगलवार को दशहरा पर रावण दहन भी नहीं हुआ।
गत वर्ष दशहरा पर्व पर पंजाब के अमृतसर शहर में रेलवे लाइन के बीच रावण का दहन किया गया। इसी दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद रेल प्रशासन ने रेलवे परिधि में लगने वाले मेलों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी और लोकल पुलिस-प्रशासन भी चौकन्ना हो गया था।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/rC0FiQAA