रावण दहन की चुटकीभर राख उठा लें और करें ये उपाय, हो जाएंगे मालामाल
भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में मंगलवार को दशहरा और विजयादशमी का उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। विजयादशमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। बात अगर भोपाल की करें तो शहर में कई जगहों पर रावण दहन का आयोजन किया गया। सच तो यह है कि हम प्रतीक के रूप में इस पर्व को मनाते हैं और रावण दहन के बाद खुशी से राम की जयकार करते हैं, लेकिन यह पर्व कई मायने में यह संदेश दे जाता है कि हर स्तर पर हमें अपने अंदर की बुराइयों को रावण के साथ ही खत्म कर देना चाहिए।...
फोटो - http://v.duta.us/Mj9fUwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/m0YzkAAA