रावण दहन के बाद युवाओं ने बुजुर्गो से लिया आशीर्वाद
आलीराजपुर. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व पर रावण के पुतले का दहन फतेह क्लब मैदान पर मंगलवार को किया गया।
नगर पालिका सीएमओ ने रावण के पुतले का दहन किया गया। दशहरा पर्व के चलते नपा द्वारा ३१ फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण किया गया था। माता पूजन के बाद रावण के पुतले को आग के हवाले किया गया। इसके पूर्व रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए। साथ ही आतिशबाजी भी की गई। रावण दहन से पूर्व स्थानीय कालिका माता मंदिर से माताजी की सवारी ढोल-ढमाकों के साथ दशहरा मैदान पर लाई गई जहां मंदिर पुजारी ने विधिविधान से माताजी की पूजा-अर्चना करवाई, इसके बाद नपा सीएमओ द्वारा रावण का दहन किया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/qI41HQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/1jk_OAAA