रावण दहन
मुरादाबाद। बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा त्योहार पर रावण दहन का आयोजन धूमधाम से हुआ। धरा से लेकर आसमान तक होती आतिशबाजी का लुत्फ लोगों ने लिया। श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का स्वरूप धारण करने वाले किरदारों की आरती और पूजा अर्चना लोगों ने की। बुराई के प्रतीक के अग्निदहन के साथ ही पूरा मैदान जय श्रीराम के जयघोष से गूंज गया।
कमिश्नर यशवंत राव, डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी अमित पाठक, शहर विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल समेत अफसर और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रामलीला ग्राउंड में थी। पहले शानदार आतिशबाजी का प्रदर्शन देखते ही बना। इस दौरान प्रभु श्रीराम और रावण के युद्ध का प्रदर्शित करती झांकी ने लोगों को जोश से भर दिया। कही शिव तांडव तो कही दुर्गा का क्रोधित स्वरूप झांकियों में नजर आ रहा था। रावण वध के साथ ही रावण के पुतले का अग्निदहन किया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/ZJcyMQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/MePP6gAA