रावण परिवार के पुतलों को देखने उमड़ पड़ा पूरा नगर
अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी में दशहरा पर्व पर नगर में रावण परिवार के पुतलों की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। पुतलों को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में लोग पुतलों को देखने पहुंचे थे। देर रात पुतले स्थानीय स्टेडियम लाए गए जहां हजारों की भीड़ के बीच भव्य आतिशबाजी के साथ पुतलों को जलाया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
विभिन्न बाजारों और मोहल्लों में गठित पुतला समितियों द्वारा बनाए गए रावण दरबार के 28 पुतलों को नगरपालिका शॉपिंग कांप्लेक्स के पास लाया गया। वहां मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी केशव दत्त तिवारी और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान आदि ने महोत्सव का उद्घाटन करके पुतलों को रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशहरा समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की ने की।...
फोटो - http://v.duta.us/bhXo6gAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/aIRn3wAA