लोकार्पण से पहले ही गौरव पथ की सडक़ देने लगी जवाब
|
Palinews
सुमेरपुर (निसं). बढते यातायात दबाव से राहत पाने के लिए पौने तीन करोड़ की लागत से बना किसान गौरव पथ घटिया निर्माण सामग्री के चलते जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। कहीं सडक़ उखड़ रही है तो कहीं सडक़ धंस जाने से वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। दो साल से गौरव पथ आमजन के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गया है।
शहर के मंगलकलश चौराहे से महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मण्डी तक दो किलोमीटर लंबे किसान गौरव पथ निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने 2.86 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की थी। इसके बाद एनजीटी में दायर एक याचिका के बाद मामला ठंडा पड़ गया। लम्बी सुनवाई के बाद एनजीटी ने कुछ शर्तो के साथ कार्य शुरु करने के आदेश जारी किए थे।...
फोटो - http://v.duta.us/3uPAYwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/AdG8vQAA