लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी और अस्तित्व दे बैंड ने लूटी स्टार नाइट
रानीखेत (अल्मोड़ा)। शरदोत्सव के तहत सोमवार की स्टार नाइट अस्तित्व द बैंड और उत्तराखंडी नाइट लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी के नाम रही। अस्तित्व द बैंड के गायक सलमान खान नियाजी ने जहां रमता जोगी तू रमता जोगी... गीत से लोगों में जोश भरा। वहीं रमेश बाबू गोस्वामी ने गोपुली चायखाना बंग्याल ले रो से... लोगों को जमकर झुमाया। लोकगायक दीपा नगरकोटी और हरमनदा के पहाड़ी गीतों और नृत्यों पर भी लोग जमकर थिरके।
रानीखेत महोत्सव में उत्तराखंडी नाइट में कुमाऊं के लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी और उनकी टीम ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गोपूली चायखाना बंग्याल ले रो से..., नौ बीसी न ओढ़ा गीत पर दर्शक जमकर थिरके। इसके बाद बालीवुड नाइट में अस्तित्व द बैंड की धूम रही। कार्यक्रम के मुख्य आर्कषक गायक सलमान खान नियाजी रहे। उन्होंने रमता जोगी तू रमता जोगी, तेरे जैसा यार कहां, गीतों पर लोगों को खूब नचाया। उनकी टीम ने बैंड का खूबसूरत प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारी भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अस्तित्व द बैण्ड की पूरी टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान के निदेशक आरएस रावल, कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष मोहन नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट सहित तमाम प्रशासनिक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।...
फोटो - http://v.duta.us/ujeecAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/lHvp4gAA