लखनऊः महिला सिपाही को शादी का झांसा दे कर रहा था शोषण, रुपये भी वसूले
लखनऊ के मड़ियांव थाने में महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर शोषण करने और रुपया वसूलने के आरोप में सौरभ कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता मूलरूप से अयोध्या की रहने वाली है और यहां किराये पर रहकर निजी कंपनी नमस्ते एलईडी में नौकरी करती थी।
कंपनी में उसके सीनियर सौरभ ने उसे फुसला लिया था। मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि सौरभ मूलरूप से औरैया के अजीतमल का रहने वाला है। कंपनी में काम करते हुए उसकी पीड़िता से बातचीत होती थी। वह पीड़िता से अक्सर अश्लील हरकतें करता था।...
फोटो - http://v.duta.us/WKAingAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/i6jD-gAA