लखनऊः वैन पलटने से चार साल के मासूम की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग
लखनऊ के बंथरा में सड़क हादसे में पलटी वैन से चार साल के मासूम शौर्य (4) की मौत ने प्रमोद व प्रेमा का संसार उजाड़ दिया। घर का इकलौता चिराग बुझ गया। बंथरा थानाक्षेत्र के बेंती गांव के बाइक सवार को बचाने में एक वैन चार साल के मासूम शौर्य पर पलट गई।
हादसे में भट् गांव रसूलपुर बंथरा निवासी प्रमोद के बेटे शौर्य की मौत हो गई। जबकि बच्चे का मौसा सुंदरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा। प्रमोद ने बताया कि मौसी से मिलने की जिद्द करने पर प्रेमा ने उसे भेजा था।...
फोटो - http://v.duta.us/8T_A-wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/obhuMwAA