लेबर रूम का प्लास्टर गिरने से मची भगदड़, महिला सिक्योरिटी गार्ड सहित चार अन्य को आई चोट
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिला अस्पताल अंतर्गत भगदड़ मचने की खबर आ रही है। बताया गया कि बुधवार की सुबह 11 बजे लेबर रूम की सीलिंग का प्लास्टर अचानक से भर-भराकर गिर गया। देखते ही देखते वार्ड के अंदर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। बिना कुछ सोचे समझे लोग वार्ड के अंदर भर्ती मरीजों को छोड़कर अस्पताल से बाहर की ओर भागने गले।
आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन को मामले की सूचना दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया कि बारिश के दौरान जर्जर छत पर पानी का रिसाव हो रहा था। पूरे सीलिंग में पानी की सिहलन भी थी। इसलिए प्लास्टर की छपाई गिर गई। कहते है कि हादसे में महिला गार्ड सहित 4 अन्य को चोंट आई है। जिनको प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/FyEgcQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/f7qiOAAA