विक्रम पहलवान ने जीती झंडे की कुश्ती
किशनी। चांदा गांव में मंगलवार को आयोजित कुश्ती दंगल में झंडे की आखिरी कुश्ती के लिए किसी प्रतिद्वंद्वी के मैदान पर नहीं आने पर फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान को विजेता घोषित किया गया।
चांदा में मंगलवार को दशहरे पर दंगल का आयोजन हुआ। पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल शुरू कराया। उन्होंने कहा कि कुश्ती भारत का परंपरागत खेल है। यह खेल अब विलुप्त होता जा रहा है, लेकिन गांवों में आज भी लोग कुश्ती को पसंद करते हैं।
दंगल में तीन दर्जन कुश्तियां लड़ी गईं। फिरोजाबाद के प्रवीन पहलवान ने फर्रुखाबाद के जीतू पहलवान को हराकर बाजी मारी। दिल्ली की रेखा पहलवान ने आगरा की नीलम को हराया। झंडे की अंतिम कुश्ती के लिए फिरोजाबाद के विक्रम पहलवान ने ताल ठोकी। उनके सामने काफी देर तक किसी के न उतरने पर विक्रम को विजेता घोषित किया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/MO6esQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/aq4GDAAA