विजयादशमी पर आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया घोष, जगह-जगह हुआ स्वागत
पाली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मंगलवार को विजयदशमी उत्सव पिंजरापोल गोशाला मैदान धर्मपुरा में मनाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास, दंड योग, घोष एवं दंड की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। गोवत्स संत राधाकृष्ण महाराज, विभाग संघचालक कमलकिशोर गोयल, जिला संघचालक नेमीचंद अखावत व योगेंद्र कुमार बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
पाली नगर संघचालक दिलीप मेहता ने बताया कि शस्त्र पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने प्रदर्शन किया। अवतरण व काव्य गीत के पश्चात गोवत्स राधाकृष्ण महाराज ने उद्बोधन दिया कि संघ चरित्र निर्माण की शाखा है।
तत्पश्चात घोष का संचलन निकाला गया जो पिंजरापोल गौशाला से प्रारंभ होकर कुम्हारों का बास, दयानन्द बगीची, रांकावत भवन, रामदेव रोड पुलिस चौकी होते हुए खेड़ापा रामद्वारा से पुन: पिंजरापोल गोशाला पहुंचा। इसका जगह-जगह स्वागत किया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/NAINXQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/SGO4UwAA