विजय हजारे ट्रॉफी के लिए स्टेट टीम में चयन कराने के नाम पर पांच लाख मांगने का आरोप
एक युवा क्रिकेटर के पिता ने क्रिकेट ट्रायल से जुड़ी संस्था के एक पदाधिकारी पर विजय हजारे ट्रॉफी की स्टेट क्रिकेट टीम में चयन कराने के नाम पर पांच लाख की रकम मांगने का आरोप लगाया है। क्रिकेटर के पिता ने पूरे मामले की लिखित शिकायत एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस से की है।
एसएसपी ने मामले की पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। पथरी क्षेत्र के गांव धारीवाला शाहपुर शीतलाखेड़ा निवासी राजकुमार चौहान पुत्र धर्मपाल सिंह ने एसएसपी सेंथिल अबुदई को शिकायत कर बताया कि उनका बेटा क्रिकेट खेलता है।
बताया कि 27 अगस्त को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए प्रदेश स्तरीय टीम के चयन के लिए ट्रायल हुए थे। ट्रायल के बाद क्रिकेट ट्रायल से जुड़ी एक संस्था के एक पदाधिकारी ने उनके बेटे को बताया कि उसका चयन हो गया है और निर्धारित समय पर राजीव गांधी स्टेडियम देहरादून पहुंचना है।...
फोटो - http://v.duta.us/2ZVhmgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/78d2iwAA