विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाज दिखा रहे दम
जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम का विजय हजारे ट्राफी में अब तक का प्रदर्शन उम्मीद से काफी अच्छा रहा है। राज्य में पनपे हालात के साथ पहली बार बाहर खेलने गए टीम अपने प्रदर्शन से दिल जीत रही है। विजय हजारे ट्राफी से अपने सात मुकाबले में से तीन में जीत, जबकि चार में हार मिली है। इन मुकाबलों में टीम की ओर से दो शतक भी लगे हैं। बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाज शुभम खजूरिया ने एक शतक और अर्द्धशतक के साथ 303, जबकि शुभम पुंडीर ने तीन अर्द्धशतक से साथ 311 रन बनाए हैं।
पांच अगस्त से राज्य में तनावपूर्ण हालात के बाद सभी खेल गतिविधियां ठप हैं। विजय हजारे ट्राफी में भाग लेने के लिए रवाना हुई टीम ने बड़ौदा में कुछ दिन अभ्यास किया था। प्रतियोगिता पर जाने से पहले कश्मीर के खिलाड़ियों का क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क तक नहीं था। इस सबके बावजूद टीम ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है।...
फोटो - http://v.duta.us/azLwQAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/HHNbLwAA