वीडियो बना रहे वार्डन के भाई को जूडा ने बंधक बनाकर पीटा
भोपाल. गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन को हटाने की मांग को लेकर तीन दिन से चल रहे जूडा के आंदोलन में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। बैठक के दौरान वार्डन के भाई को वीडियो रिकॉर्डिंग करते देख जूनियर डॉक्टर भडक़ गए और उसे बंधक बना लिया। करीब २० मिनट तक बंधक रखा और उसके साथ मारपीट की। उन्हें रोक रहे मेडिकल टीचर्स के साथ भी जूडा ने बदसलूकी कर दी।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक युवक को छुड़वाया। कोहेफिजा पुलिस ने बंधक बनाए गए युवक कुलदीप वर्मा की शिकायत पर दो नामदर्ज आरोपी सोहम शर्मा, मयंक बलैया समेत अन्य जूनियर डॉक्टर्सके खिलाफ बंधक बनाने, मारपीट, धमकी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इधर, दिनभर चले घटनाक्रम के बाद रात में जीएमसी की डीन डॉ. अरुणा कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल मंगलवार दोपहर करीब दो बजे हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स ऑडिटोरियम में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक मोबाइल से उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा। इस पर जूनियर डॉक्टर्स नाराज हो गए ओर उसे पकड़ लिया। उससे पूछा तो उसने कभी खुद को जूनियर डॉक्टर बताया तो कभी मीडिया कर्मी। इस पर कुछ जूनियर डॉक्टरों ने उसकी पिटाई कर दी। हालांकि बाद में उसने बताया कि वो गल्र्स हॉस्टल की ब्लॉक एच की वार्डन डॉ. प्रतिभा वर्मा का भाई है।...
फोटो - http://v.duta.us/XSFifQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/801GBgAA