वन मंत्री की पत्नी का लाखों से भरा बैग चोरी, कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री ने ली ऐसे चुटकी
ऊना. हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के हरोली ब्लॉक कांग्रेस के नेता विपक्ष (Leader of Opposition) मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) के जन्मदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने युवा कांग्रेस (Youth Congress) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और केक काटकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर धर्मशाला और पच्छाद के उपचुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप जड़ा. वहीं मुकेश ने चंडीगढ़ में वन मंत्री के रुपयों से भरे बैग के चोरी होने पर भी चुटकी ली. मुकेश ने कहा कि एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी कैशलैस का दावा कर रहे है, वहीं उनके अपने ही मंत्री और उनके परिवारों के लोग इतना ज्यादा कैश लेकर घूम रहे हैं....
फोटो - http://v.duta.us/FVG2tQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/tHN8IAAA