वायरल हुआ नवापारा का 9 सिर वाला रावण, कमेंट ऐसे कि हर कोई लगा रहा ठहाके
ताबीर हुसैन @ रायपुर। देशभर में दशहरे की धूम रही। हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में रावण को मारा। एक ऐसा भी रावण का वध हुआ जिसके 9 सिर थे। यह रावण फेसबुक पर अपनी बेगुनाही साबित कर रहा है। दरअसल बात है राजधानी से 45 किमी दूर नवापारा नगर की। हाल ही में मुख्यमंत्री ने इसे तहसील बनाने की घोषणा की है हालांकि यहां के बाशिंदे तो जिला बनने का ख्वाब संजोए हुए थे। हम विषयांतर न होकर सीधे 9 सिर वाले रावण की ओर जाते हैं जिसे जलाया तो जा चुका है लेकिन जलने से पहले की तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है। मानो वो कह रही हो कि हे जलाने वालों मैंने ऐसा क्या पाप किया था जो मेरी एक मुंडी को अंडरग्राउंड कर दिया गया। अंडरग्राउंड तो नीरव मोदी भी नहीं हुआ। हमारा इरादा किसी भी रावण प्रेमी की भावनाओं को आहत करना नहीं है, हम तो सिर्फ फेसबुक पर आधारित पोस्ट और उसके कमेंट को लेकर यह बात आप तक पहुंचा रहे हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/TgnfnAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/4PVU6wAA