वारंटी छुड़ाने के मामले में बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को डेढ़ साल की सजा, बच गई विधायकी
धनबाद. वारंटी को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के मामले में धनबाद कोर्ट (Dhanbad Court) ने फैसला सुना दिया है. बाघमारा के बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) को अलग-अलग धाराओं में 18 माह (डेढ़ साल ) की सजा (Punishment) सुनाई गई है. साथ ही छह हजार रुपये का जुर्माना (Fine) भी लगाया गया है. दो साल से कम सजा मिलने के चलते ढुल्लू महतो की विधायकी बच गई. साथ ही वह अगला विधानसभा चुनाव (Assembly Election) भी लड़ सकते हैं. इस मामले में एक अभियुक्त बसंत शर्मा को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. अन्य चार आरोपियों को भी 18 महीने की सजा सुनाई गई है....
फोटो - http://v.duta.us/TDK7RAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/EBgu0QAA