शक्ति, भक्ति, उजास और उल्लास का संगम
जमकर थिरके, खनके डांडिया, देर रात तक रहा जश्न का माहौल
विनर बनने की चाह में पार्टिसिपेंट्स में रही होड़, चार घंटे नॉन स्टॉप चला सेलिब्रेशन
तोरण वाटिका में मंगलवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। रिंग के अंदर हो रही परफॉर्मेंस को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। गार्डन में एंट्री के लिए ग्वालियराइट्स की लंबी लाइन थी। पार्टिसिपेंट्स के उत्साह को देखकर प्रतिभागी हार्ट बीट म्यूजिक के बीच ताली बजाकर उत्साहवर्धन कर रहे थे। कलरफुल लाइट के बीच चार घंटे तक गरबा, डांडिया, टिमली डांस और स्पेशल परफॉर्मेंस करने के बाद भी प्रतिभागियों का उत्साह कम न था। इस दौरान शक्ति, भक्ति, उजास और उल्लास का संगम देखने को मिला। मां की महाआरती से शुरू हुई यह खूबसूरत रात थी डांडिया महोत्सव-2019 की, जो पत्रिका और पान बहार के संयुक्त तत्वावधान में तोरण वाटिका में आयोजित की गई थी। इस दिन उत्साह और उल्लास के खूब रंग बिखरे। देर रात तक चला यह आयोजन फिर मिलने का वादा कर विदा हुआ।...
फोटो - http://v.duta.us/_lCQDQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/6ecEhAEA