शाजापुर लखुंदर नदी में दो युवकों ने लगाई छलांग, फिर ये हुआ हादसा
शाजापुर. शहर में मंगलवार को दशमी के अवसर पर भी विभिन्न संगठनों की ओर से माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इसी क्रम में शहर के नाथवाड़ा क्षेत्र में से विराजित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए दोपहर में चल समारोह निकाला गया। शहर में भ्रमण के बाद उक्त चल समारोह ग्राम करेड़ी पहुंच मार्ग स्थित लखुंदर नदी की जादमी पुलिया पर पहुंचा। यहां पर प्रतिमा विजर्सन के बाद एक किशोर और एक युवक पानी में कूद गए। वे तैरकर किनारे आ रहे थे, तभी अचानक दोनों पानी में बह गए। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और अन्य लोग यहां पर एकत्रित हो गए। इधर कुछ देर बाद होमगार्ड का रेस्क्यू दल भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद नाव की मदद और गोताखोरों ने दोनों को तलाशना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद घटना स्थल से करीब 20 फीट दूर युवक का शव बरामद हो गया। वहीं किशोर की तलाश की जा रही है।...
फोटो - http://v.duta.us/7svl5AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/bh7xTwAA