शानदार आतिशबाजी के साथ हुआ रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहशन
विजयदशमी का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर के गांधी मैदान में शानदार आतिशबाजी के साथ रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों के दहन का आनंद उठाते हुए लोगों ने असत्य पर सत्य की जीत के पर्व का जश्न मनाया।
नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित दशहरा मेले में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। मैदान में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। शाम होते ही पुतलों का दहन देखने को शहर के अलावा आसपास के गांवों से भी लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम दयानंद सरस्वती ने रामलीला के मंचन का शुभारंभ किया। सीओ विपिन चंद्र पंत और कोतवाल धीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे।...
फोटो - http://v.duta.us/Ds9BUAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/R3ZMNAAA