शिबू सोरेन बोले- विकास को लेकर झूठ बोल रही है रघुवर सरकार
बोकारो. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) (JMM) सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Shibu Soren) काफी दिनों के बाद बुधवार को मीडिया के सामने आए. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार (Raghuvar Govt) पर जोरदार हमला बोला. पूर्व सीएम ने कहा कि सूबे में जो काम होना चाहिए, वह आज तक नहीं हो पाया है. झारखंड में कारखाना और खनिज संपदा होने के बावजूद यहां का विकास नहीं हो पाया है. यहां के बच्चों को पढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है.
झूठ बोल रही रघुवर सरकार
जेएमएम सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी सरकार झूठ बोलकर जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रही है. विकास का झूठा प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हैं, तब तक संघर्ष करते रहेंगे. बोकारो सीट पर हीरालाल गुप्ता को पार्टी उम्मीदवार बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां के लिए कई नाम सामने हैं. जीत-हार के समीकरण को देखते हुए प्रत्याशी तय किये जाएंगे....
फोटो - http://v.duta.us/WcAzYgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/1AITCgAA