शिर्डी से लौट रहे परिवार से बड़ी लूट, महिलाएं बोली - सबकुछ ले लो पर हमें मारना मत
इंदौर. शिर्डी, शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर से लौट रहे इंदौर के एक परिवार के सात लोगों को सोमवार रात पीथमपुर के पास बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने रांपी लगाकर पहले तो कार को पंचर किया फिर सबको हत्या की धमकी देते हुए एक-एक कर सभी से जेवर और रुपए छीन लिए। इस दौरान गाड़ी में बैठी महिलाओं ने बदमाशों से कहा सबकुछ ले लो लेकिन हमें मारना मत। बताया जा रहा है पहले दो और फिर सात बदमाश झाडिय़ों में से निकले थे। जिस जगह लूट हुई, वहां से करीब 200 मीटर दूर पुलिस पॉइंट था।
घटना बापट चौराहे के पास रहने वाले लेखराज दुबे के साथ हुई। वे परिवार के साथ कार (एमपी 09 बीडी 4546) से इंदौर लौट रहे थे। पूरे मामले में पीथमपुर थाने के एएसआई यशवंत योगी ने लूट होने से ही इनकार कर दिया। उनके मुताबिक बदमाशों ने सिर्फ टायर पंचर किए थे, लूट नहीं हुई। पुलिस का कहना है जांच के लिए टीम लगा दी है, रिजल्ट जल्द मिलेगा।...
फोटो - http://v.duta.us/4DUC9AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Wb2i0QAA