शराब पार्टी में झगड़ा, युवक की लाठियों से पीट कर दी हत्या
बागोर (भीलवाड़ा)।
काटिया खेड़ा में मंगलवार रात शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद को लेकर चार जनों ने घर में घुसकर युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। बागोर थाना पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा देर रात चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
थानाप्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि नवरात्र में खारोलिया खेड़ा में देवस्थल पर राजू मेरासी ने भोज रखा था। नॉनवेज पार्टी में काटिया खेड़ा (लालरी) निवासी कैलाश नायक (३८) भी पहुंचा। वहां ओमप्रकाश नायक समेत चार जनों के साथ कैलाश ने भी शराब पी।
पैर से उछली मिट्टी, पत्तल में गिरने से विवाद...
फोटो - http://v.duta.us/RSlR1wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/D_IBfQAA