शराबी बेटे से परेशान थे मां-बाप, बेटी के साथ मिलकर दबा दिया गला
बेमेतरा. बेटे की शराब पीने की लत और रोजाना हो रहे झगड़े से परेशान माता-पिता ने अपनी बेटी के साथ मिलकर उसकी हत्या (Murder) कर दी. बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ. हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया था. घरवालों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है. वहां से सभी को जेल भेज दिया गया है. घटना बेरला थाना क्षेत्र के कंडरका पुलिस चौकी के ग्राम खुड़मुड़ा का है....
फोटो - http://v.duta.us/Igl_wAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/dB8g9QAA